जयपुर

Digital Baal Mela: मुख्य सचिव ने चुने दो बच्चों के नाम

Digital Baal Mela: डिजिटल बाल मेले के सीजन 2 की प्रतियोगिता बच्चों की सरकार कैसी हो? में बच्चों का चुनाव शुरू हो चुका है। इस प्रतियोगिता के पहले जज बने राजस्थान मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य, जिन्होंने चुनावों की प्रक्रिया शुरू करते हुए आगरा के प्रतीक शर्मा और नोएडा के एकाक्ष कंकानी को राजस्थान विधानसभा आने का मौका दिया

जयपुरOct 16, 2021 / 09:57 pm

Rakhi Hajela

Digital Baal Mela: मुख्य सचिव ने चुने दो बच्चों के नाम


प्रतीक और एकाक्ष को राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र में आने का अवसर मिला
जयपुर। डिजिटल बाल मेले के सीजन 2 की प्रतियोगिता बच्चों की सरकार कैसी हो? में बच्चों का चुनाव शुरू हो चुका है। इस प्रतियोगिता के पहले जज बने राजस्थान मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य, जिन्होंने चुनावों की प्रक्रिया शुरू करते हुए आगरा के प्रतीक शर्मा और नोएडा के एकाक्ष कंकानी को राजस्थान विधानसभा आने का मौका दिया। खुशी के इस मौके पर डिजिटल बाल मेला टीम के साथ केक काट कर बच्चों की बधाई दी। आर्य ने बच्चों को चुनते हुए बताया कि प्रतीक के सुझावों की बुनियाद तथ्य पर थी वहीं एकाक्ष की प्रस्तुति करने का तरीके ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। गौरतलब हैं कि गायत्री पब्लिक स्कूल आगरा के प्रतीक शर्मा का सुझाव था कि अगर वह प्रधानमंत्री होते तो, वह भारत में पूर्ण शराब बंदी का कानून लागू करते। वहीं नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र एकाक्ष कंकानी भारत की शादियों में झूठा खाना छोडऩे पर टैक्स लगाना चाहते हैं। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा जाने के लिए चुनाव की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है, अभी कई बच्चों का चुनाव होना बाकी हैं। डिजिटल बाल मेले बाल की इस प्रतियोगिता का परिणाम 1 नवंबर को सार्वजनिक किया जाएगा। 14 नवंबर को चुने हुए बच्चों का सत्र विधानसभा में आयोजित होगा।

Home / Jaipur / Digital Baal Mela: मुख्य सचिव ने चुने दो बच्चों के नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.