scriptडिजिटल बाल मेला: कुशल जनप्रतिनिधि बनना हो या लंबी पारी का राजनीतिक खिलाड़ी, बताएंगे राजनीति के महारथी | Digital Bal Mela: Be it a skilled public representative or a long inni | Patrika News

डिजिटल बाल मेला: कुशल जनप्रतिनिधि बनना हो या लंबी पारी का राजनीतिक खिलाड़ी, बताएंगे राजनीति के महारथी

locationजयपुरPublished: Jul 24, 2021 10:12:23 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मंत्री ममता भूपेश और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बच्चों से साझा करेंगे अपने अनुभवसीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीना, विधायक नारायण बेनिवाल भी जुड़ेगे संवाद मेंबच्चों को कुशल राजनेता बनने के टिप्स देंगे शिक्षाविद् दामोदर गोयल

डिजिटल बाल मेला: कुशल जनप्रतिनिधि बनना हो या लंबी पारी का राजनीतिक खिलाड़ी, बताएंगे राजनीति के महारथी

डिजिटल बाल मेला: कुशल जनप्रतिनिधि बनना हो या लंबी पारी का राजनीतिक खिलाड़ी, बताएंगे राजनीति के महारथी



जयपुर, 24 जुलाई
फ्यूचर सोसायटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित हो रहे डिजिटल बाल मेले में इस सप्ताह कुशल राजनेता बनने से लेकर राजनीति में महारथ हासिल करने पर चर्चा होगी। बाल मेला के सातवें सप्ताह का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें 26 जुलाई को शिक्षाविद् दामोदर प्रसाद गोयल, 27 जुलाई को पूर्व सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीना, 28 जुलाई को खींवसर विधायक नारायण बेनिवाल, 29 जुलाई को महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और 30 जुलाई को उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ बच्चों से संवाद करेंगे। गौरतलब है कि डिजिटल बाल मेले में बच्चे और गेस्ट गूगल मीट के जरिए जुड़कर बच्चों की सरकार कैसी हो? विषय पर मंथन कर रहे हैं।
डिजिटल बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा ने बताया कि बाल मेला के इस सीजन की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने 15 जुलाई को की थी। इसमें अब तक सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियवास, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, राज्यमंत्री टीकाराम जूली, अमेरिका में एल्डरमैन श्वेता बैद, पूर्व मंत्री व विधायक राजकुमार शर्मा, विधायक रामलाल शर्मा, रफीक खान, अविनाश गहलोत, मनोज मेघवाल, दीप्ति माहेश्वरी, राजकुमार रोत, पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज और ललित यादव, आईपीएस पंकज चौधरी, विश्व विख्यात फैशन डिजाइनर रूमा देवी, मनोचिकित्सक डॉक्टर अनिता गौतम और डॉक्टर मनीषा गौड़, इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर अजयवर्धन आचार्य, शिक्षाविद् कमलजीत यादव बच्चों से संवाद कर चुके हैं।
इस सप्ताह इन विषयों पर होगी चर्चा
26 जुलाई: दामोदर गोयल, कैसे बनें कुशल जनप्रतिनिधि ?
27 जुलाई: रघुवीर मीना, संगठन या सरकार…कौन दमदार ?
28 जुलाई: नारायण बेनीवाल, राजस्थान में थर्ड फ्रंट कितना कामयाब?
29 जुलाई: ममता भूपेश, महिला-बाल विकास कितना सच, कितनी कहानी?
30 जुलाई: राजेन्द्र राठौड़, राजनीति में लंबी पारी का क्या है फॉर्मूला?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो