scriptडिजिटल बाल मेला: राजनीति, कला और विज्ञान पर होगा इस सप्ताह संवाद | Digital Bal Mela: This week dialogue will be held on politics, art and | Patrika News

डिजिटल बाल मेला: राजनीति, कला और विज्ञान पर होगा इस सप्ताह संवाद

locationजयपुरPublished: Aug 01, 2021 06:27:18 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक अशोक लाहोटी बच्चों से साझा करेंगे अपने अनुभव.प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी भी जुड़ेगे संवाद में

डिजिटल बाल मेला: राजनीति, कला और विज्ञान पर होगा इस सप्ताह संवाद

डिजिटल बाल मेला: राजनीति, कला और विज्ञान पर होगा इस सप्ताह संवाद

जयपुर। फ्यूचर सोसायटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित हो रहे डिजिटल बाल मेला में इस सप्ताह बच्चे राजनीति के साथ ही कला संस्कृति और विज्ञान पर चर्चा करेंगे। बाल मेला के आठवें सप्ताह का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें 2 अगस्त को उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, 3 अगस्त को प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्क्षमणी कुमारी, 4 अगस्त को सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, 5 अगस्त को ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और 6 अगस्त को फिटजी इंस्टीटयूट के हैड धु्रव कुमार बनर्जी बच्चों से संवाद करेंगे। गौरतलब है कि डिजिटल बाल मेले में बच्चे और गेस्ट गूगल मीट के जरिए जुड़कर श्बच्चों की सरकार कैसी होश् विषय पर मंथन कर रहे हैं।
राजेन्द्र राठौड़ राजनीति में लंबी पारी के फॉर्मूले पर बच्चों से बात करेंगे। वहीं, रुक्क्षमणी कुमारी महिला राजनीति पर बच्चों के बीच अपनी बात रखेंगी। विधायक अशोक लाहोटी स्वच्छता में बच्चों के योगदान पर चर्चा करेंगे। मंत्री बीडी कल्ला बच्चों से कला संस्कृति से ऊर्जा तक सभी मुद्दों पर बात करेंगे। वहीं, इस सप्ताह के आखिरी सत्र में धु्रव कुमार बनर्जी बताएंगे कि आखिर बच्चे साइंस में अपना फ्यूचर कैसे बना सकते हैं।
डिजिटल बाल मेला टीम की जाह्नवी शर्मा ने बताया कि बाल मेला के इस सीजन की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने 15 जुलाई को की थी। इसमें अब तक सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियवास, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर सिंह मीना, अमेरिका में एल्डरमैन श्वेता बैद, पूर्व मंत्री व विधायक राजकुमार शर्मा, विधायक नारायण बेनिवाल्र विधायक रामलाल शर्माए रफीक खान, अविनाश गहलोत, मनोज मेघवाल, दिप्ती माहेश्वरी, राजकुमार रोत, पीसीसी सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज और ललित यादव, आईपीएस पंकज चौधरी, फैशन डिजाइनर रूमा देवी, मनोचिकित्सक डॉक्टर अनिता गौतम और डॉक्टर मनीषा गौड़, इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर अजयवर्धन आचार्य, शिक्षाविद् कमलजीत यादव, दामोदर प्रसाद गोयल, दिव्यांगों के लिए काम करने वाले हेमंत भाई गोयल बच्चों से संवाद कर चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो