कोर्ट के बाहर निपटा पेटेंट विवाद
मेलबर्न। \"मैन इन वैन\" के नाम से ख्यात ऑस्ट्रेलियाई इन्वेन्टर रिक रिचर्डसन (49) का माइक्रोसॉफ्...
Updated: January 16, 2015 12:11:13 pm
मेलबर्न। "मैन इन वैन" के नाम से ख्यात ऑस्ट्रेलियाई इन्वेन्टर रिक रिचर्डसन (49) का माइक्रोसॉफ्ट के साथ आठ साल पुराना पेटेंट मसला हल हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस मुकदमे का निपटारा कोर्ट के बाहर, कई लाख डॉलर के विनिमय में हुआ। 2009 में अमरीकी कोर्ट ने सॉफ्टवेयर अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को रिचर्डसन के पेटेंट वाली एक एंटी-पाइरेसी तकनीक के इस्तेमाल का दोषी पाया था।
यह कारनामा कंपनी ने रिचर्डसन के संज्ञान के बिना किया था, इसलिए कोर्ट ने सॉफ्टवेयर कंपनी को 388 अमरीकी डॉलर का भुगतान बतौर मुआवजा करने को कहा था। यह मुआवजा अमरीकी पेटेंट इतिहास में सबसे अधिक भुगतानों में से एक था।
यूटर्न पर यूटर्न
हालांकि पांच माह बाद ही फैसला पलट गया था। पिछले साल के प्रारम्भ में किए गए एक आवेदन की सुनवाई ने
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
