scriptDirect contest between the old soldier of Congress and the new player | कांग्रेस के पुराने सिपाही और भाजपा के नए ​खिलाड़ी के बीच सीधा मुकाबला | Patrika News

कांग्रेस के पुराने सिपाही और भाजपा के नए ​खिलाड़ी के बीच सीधा मुकाबला

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2023 01:19:06 pm

Submitted by:

VIKAS JAIN

सीधे मैदान से... कांग्रेस ने जोशी का टिकट काट चौंकाया, भाजपा ने बाबा को एंट्री दे चुनाव को रोचक बनाया

hawamal.jpg
पिंकसिटी की आन-बान-शान और शहर को वैश्विक पहचान दिलाने वाले हवामहल के नाम पर बना यह विधानसभा क्षेत्र परकोटे के मध्य इलाके बड़ी चौपड़, इसके आस पास, शास्त्री नगर के कुछ हिस्से और दिल्ली रोड तक कुछ ग्रामीण क्षेत्र को कवर करता है। गत चुनाव में परकोटे की तीनों सीटें गंवाने के बाद भाजपा ने इस बार बालमुकुंदाचार्य को प्रत्याशी बनाकर मुकाबला रोचक बनाने की कोशिश की है। कांग्रेस ने भी मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट काटकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर.आर.तिवारी पर दाव खेल चौंकाया है। ऐसे में यहां कांग्रेस के पुराने सिपाही और भाजपा के नए खिलाड़ी के बीच रोचक मुकाबला गन गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.