scriptराजस्थान वित्त व न्यायालय फीस संशोधन विधेयकों पर सदन में चर्चा | Discussion in Rajasthan Finance and Court Fee Amendment Bills | Patrika News
जयपुर

राजस्थान वित्त व न्यायालय फीस संशोधन विधेयकों पर सदन में चर्चा

15वीं विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में विधायी कार्यों के दौरान राजस्थान वित्त विधेयक 2020, राजस्थान न्यायालय फीस तथा वाद मूल्यांकन संशोधन विधेयक और राजस्थान नगर सुधार संशोधन विधेयक 2020 पर चर्चा होगी। जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपने-अपने सुझाव देंगे।

जयपुरMar 13, 2020 / 09:08 am

firoz shaifi

rajasthan vidhan sabha

rajasthan vidhan sabha

जयपुर। 15वीं विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में विधायी कार्यों के दौरान राजस्थान वित्त विधेयक 2020, राजस्थान न्यायालय फीस तथा वाद मूल्यांकन संशोधन विधेयक और राजस्थान नगर सुधार संशोधन विधेयक 2020 पर चर्चा होगी। जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपने-अपने सुझाव देंगे।

इसके बाद ध्वनिमत से इन विधेयकों को सदन में पारित कराया जाएगा। इससे पहले आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से होगी। प्रश्नकाल में आज कुल 53 सवाल लगे हैं जिनमें 17 तारांकित और 36 अतारांकित सवाल हैं। कृषि ,खान, सहकारिता, परिवहन ,अल्पसंख्यक मामलात ,महिला एवं बाल विकास ,युवा मामले एवं खेल ,श्रम विभाग से संबंधित सवाल होंगे।

 

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
शून्यकाल में विधायक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाएंगे। विधायक ज्ञानचंद पारख पाली शहर के नया गांव स्थित जगदंबा कॉलोनी में आवास योजना बनाए जाने से पूर्व कब्जाधारियों के मकान का नियमन नहीं होने का मामला उठाएंगे तो वहीं विधायक संयम लोढ़ा राजस्व मंडल अजमेर द्वारा नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति में सिरोही जिले के भूअभिलेख निरीक्षक को वंचित रखे जाने का मामला उठाकर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। भाजपा विधायक अनिता भदेल अजमेर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में खातेदार को जमाकर्ताओं को उनकी जमा राशि भुगतान नहीं मिलने का मामला उठाएंगी।

 

वार्षिक प्रतिवेदन
सदन में उर्जा मंत्री बीडी कल्ला विद्युत वितरण प्रबंधन वितरण पत्र का वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे। इसके अलावा उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा उद्योग का वार्षिक प्रतिवेदन पेश करेंगे।

Home / Jaipur / राजस्थान वित्त व न्यायालय फीस संशोधन विधेयकों पर सदन में चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो