scriptसदन में आज कृषि, पशुपालन एवं चिकित्सा की अनुदान मांगों पर होगी चर्चा | Discussion on demands of grants for agriculture and animal husbandry | Patrika News

सदन में आज कृषि, पशुपालन एवं चिकित्सा की अनुदान मांगों पर होगी चर्चा

locationजयपुरPublished: Mar 15, 2021 10:09:17 am

Submitted by:

firoz shaifi

-ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव के जरिए भी सदस्य उठाएंगे अपने क्षेत्रों की समस्याएं, 45 सवाल लगे हैं प्रश्नकाल में

जयपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज भी सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। आज सदन में कृषि, पशुपालन एवं चिकित्सा की अनुदान मांगों मांगों पर चर्चा होगी। पक्ष विपक्ष के सदस्य अनुदान मांगों पर अपनी-अपनी बात सदन में रखेंगे उसके बाद सदन में अनुदान मांगे पारित कराई जाएंगी।

इससे पहले आज सुबह सदन की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में कल 45 सवाल लगे हैं जिनमें 24 तारांकित प्रश्न हैं और 21 अतारांकित प्रश्न हैं। कृषि, श्रम, अल्पसंख्यक मामलात. गृह रक्षा, खान, सहकारिता और महिला बाल विकास से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं।

पहला सवाल अल्पसंख्यक मामलात विभाग से जुड़ा है जहां विधायक संयम लोढ़ा आदर्श मदरसा योजना में बजट के आवंटन को लेकर सवाल पूछेंगे। प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव के जरिए भी विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रखेंगे।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
विधायक संयम लोढ़ा राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति नहीं होने के मामले को लेकर ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्ताव के बाद सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा होगी

ट्रेंडिंग वीडियो