scriptDiscussion on grant demands of Home and Prison Department | 10 दिन के अवकाश के बाद आज से फिर शुरू होगी सदन की कार्यवाही, गृह-कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा | Patrika News

10 दिन के अवकाश के बाद आज से फिर शुरू होगी सदन की कार्यवाही, गृह-कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2023 09:38:49 am

Submitted by:

firoz shaifi

सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अनुदान मांगों पर रखेंगे अपना- अपना पक्ष, प्रश्नकाल में आज लगे हैं 41 सवाल, राजस्व, उच्च शिक्षा, शिक्षा, स्वायत शासन, नगरीय विकास, कौशल नियोजन उद्यमिता, आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे

rajasthan_vidhan_sabha.jpg

जयपुर। 15वीं विधानसभा के चल रहे आठवें सत्र की कार्यवाही 10 दिन के अवकाश के बाद आज से फिर शुरू होने जा रही है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। सदन में आज से अनुदान मांगों पर भी चर्चा शुरू होगी। अलग-अलग विभागों से जुड़ी अनुदान मांगों पर सदन में चर्चा होगी, उसके बाद अनुदान मांगों को सदन में ध्वनिमत से पारित कराई जाएंगी। सदन में आज गृह और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होनी है जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य अपने-अपने पक्ष रखेंगे और उसके बाद मंत्री अनुदान मांगों पर जवाब देंगे, उसके बाद सदन में अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कराया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.