जयपुर

पॉजिटिव एटीट्यूड व मेंटल हेल्थ पर चर्चा

‘इज द वल्र्ड एक्सपीरियंसिंग ड्यूल पेंडेमिक्स: कोविड एंड मेंटल हेल्थ’ विषय पर वेबिनार

जयपुरMay 17, 2021 / 08:09 pm

Rakhi Hajela

पॉजिटिव एटीट्यूड व मेंटल हेल्थ पर चर्चा



जयपुर, 17 मई
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की ओर से ‘इज द वल्र्ड एक्सपीरियंसिंग ड्यूल पेंडेमिक्स: कोविड एंड मेंटल हेल्थÓ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार इंडिक चेन, बेडफोर्ड रिसर्च फाउंडेशन, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी और मेडिपल्स हॉस्पिटल जोधपुर के सहयोग से आयोजित की गई। जिसमें विशेषज्ञों ने कोरोना काल में लोगों की मानसिक स्थिति और पॉजिटिव एटीट्यूड पर चर्चा की। मेजबान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के को फाउंडर राहुल सिंघी और एसीएमईआरआई जोधपुर के डायरेक्टर डॉ. अरविंद माथुर ने वेबिनार की अध्यक्षता की जबकि एम्स जोधपुर के मनोविज्ञान विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. नरेश नेभीनानी वेबिनार के मुख्य वक्ता थे। जेएसपीएच के सीईओ डॉ. अनिल पुरोहित ने वेबिनार का संचालन किया। इस दौरान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एचओडी आशीष मानोचा एवं जेएसपीएच की एकेडमिक हेड भावना साती भी उपस्थित थे।
आसपास सकारात्मक माहौल बनाने की उम्मीद
डॉ. नरेश नेभीनानी ने इस मुश्किल दौर में बेहतर मेंटल हेल्थ के लिए सकारात्मक की महत्ता समझाई। उन्होंने पॉजिटिव एटीट्यूड व पॉजिटिव एनर्जी के बारे में बात की और स्ट्रेस से दूर रहने के कुछ आसान तरीके बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी परेशानी से घबराएं नहीं, बल्कि उसके संभावित समाधानों के बारे में सोचकर उस दिशा में काम करें। उन्होंने प्रॉब्लम सॉल्विंग लूप के बारे में समझाया और साइकोलॉजिकल इम्यूनिटी पर भी चर्चा की। अन्य विशेषज्ञों ने कोरोना काल में गलत व तथ्यहीन जानकारियों से बचने की सलाह दी और अपने आसपास हमेशा सकारात्मक माहौल बनाने की अपील की।

Home / Jaipur / पॉजिटिव एटीट्यूड व मेंटल हेल्थ पर चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.