script

कोरोना का डर: चीनी महिला ने बेक कर दिए 600 डॉलर्स

locationजयपुरPublished: Mar 05, 2020 09:47:53 am

Submitted by:

Kiran Kaur

महिला ने 3,125 वुआन यानी लगभग 600 डॉलर को माइक्रोवेव में रख दिया, उनको लगा कि हीट से कीटाणु नष्ट हो जाएंगे।

कोरोना का डर: चीनी महिला ने बेक कर दिए 600 डॉलर्स

कोरोना का डर: चीनी महिला ने बेक कर दिए 600 डॉलर्स

चीन की एक महिला ने 600 डॉलर को माइक्रोवेव में इसलिए रख दिया ताकि वह उनमें से कोरोना वायरस का संक्रमण हटा सके। आपको सुनकर भले ही अजीब लगे लेकिन ऐसा सच में हुआ है। महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि चीन में बैंक वायरस की मार से बचने के लिए नोट्स को डिस्इंफेक्ट कर रहे हैं। इसी चक्कर में महिला ने 3,125 वुआन यानी लगभग 600 डॉलर को माइक्रोवेव में रख दिया, उनको लगा कि हीट से कीटाणु नष्ट हो जाएंगे। जैसे ही उन्होंने पैसों को माइक्रोवेव में रखा कुछ ही सेकंड्स में बदबू पूरे किचन में फैल गई। हालांकि उन्होंने तुरंत ही सारे के सारे पैसा निकाल लिए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जले नोट देखकर महिला के होश उड़ गए और वह फौरन मदद के लिए चीन की सीआईटीआईसी बैंक गईं। महिला के पास मौजूद ज्यादातर नकद राशि में 100-100 के युआन नोट थे। ये नोट इतने ज्यादा जल गए थे कि बैंक का स्टाफ भी इनका अनुमान नहीं लगा पा रहा था। बैंक कर्मचारियों को इन नोट्स को मैन्युअली गिनना और जांचना पड़ा कि कहीं ये नोट नकली तो नहीं? उन्हें इस काम में थोड़ा समय लगा क्योंकि जले हुए नोट्स को सावधानी से पकडऩा था लेकिन आखिरकार महिला अपने पैसे वापस पाने में कामयाब रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस, दूषित वस्तुओं और संक्रमित रोगियों के साथ सीधे संपर्क में रहने से फैल सकता है। फरवरी के बाद से ही चीनी बैंक अल्ट्रावॉयलेट लाइट्स या उच्च तापमान का उपयोग करके बैंक नोट्स को कीटाणुरहित करने का काम कर रहे हैं और उन्हें जनता के लिए फिर से प्रसारित करने से पहले 14 दिनों तक अलग रख रहे हैं। देश के केंद्रीय बैंक ने बैंकों से ग्राहकों से जब भी संभव हो नए बैंक नोट देने का आग्रह किया है। उपभोक्ताओं के लिए संक्रमण के जोखिम को कम करने का सबसे अच्छा तरीका नकदी से निपटने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना है। एक अन्य विकल्प मोबाइल भुगतान का विकल्प चुनना है।

ट्रेंडिंग वीडियो