scriptस्वतंत्रता दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी स्टेशनरी | Distributed stationery to poor children on Independence Day | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी स्टेशनरी

locationजयपुरPublished: Aug 15, 2021 08:19:18 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

स्वतंत्रता दिवस मनाया

स्वतंत्रता दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी स्टेशनरी

स्वतंत्रता दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी स्टेशनरी

अच्छाई संस्था की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर गरीब बच्चों को स्टेशनरी और चॉकलेट बांटी गई। संस्था अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया महामारी के बाद से ही स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन क्लास के लिए गरीब परिवार स्मार्ट फोन और टैबलेट लेने में अक्सर सक्षम नहीं होते। ऐसे में गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने और पढ़ाई की आदत बनाए रखने की जरूरत है। इस कार्य में अध्यक्ष विनीत शर्मा, सदस्य वरुण शर्मा, अनु शर्मा, तानिशी, मृदुला, राधिका आदि ने सहयोग किया ।
स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी बोराज में रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (75th Independence Day Celebrations) का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य एंजेलिका भल्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विमला रावत, हनुमान सहाय बलाई,रमेश चन्द कुमावत, राजकुमार मिश्रा, धर्म कुमार शर्मा, विष्णु कांत भारद्वाज, सरिता उपाध्याय, सुनीता काले,सविता मीना,रेखा जादौन, ममता दाधीच,देवेंद्र कुमार कुमावत सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
devendra_school.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो