जयपुर

जिला कलेक्टर का रामगंज दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

— शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी पहुंचे— प्रति व्यक्ति नाम अनुसार डेटा तैयार करने के लिए कहा
 

जयपुरApr 06, 2020 / 03:19 pm

surendra kumar samariya

जिला कलेक्टर ने रामगंज का दौरा किया, अधिकारियों को निर्देश

जिला कलेक्टर जयपुर डॉ जोगाराम ने सोमवार को चारदीवारी क्षेत्र निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माणक चौक थाने में मेडिकल, पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशासन एवं आवश्यक व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश। साथ ही रामगंज ( Ramganj ), चौपड़ स्थित शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जयपुर जिला कलेक्टर के साथ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान और सीएमएचओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ( District Collector Dr. Jogaram ) ने स्वास्थ्य अधिकारियों को लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए भी कई निर्देश दिए। चिकित्सा केंद्र में जिला कलेक्टर ने चिकित्सक टीम से कहा कि चिकित्सा केंद्र में ही सम्पूर्ण डेटा तैयार किया जाए। इसके लिए आवश्यक संसाधन लगाए जाए। उन्होंने बताया कि रामगंज व चारदीवारी के संपूर्ण क्षेत्र में आने वाले 7 थानों में सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है। उनका डाटा बेस तैयार हो रहा है। यह डेटा हर व्यक्ति के नाम से रिकॉर्ड होगा, जिससे की मॉनिटरिंग करने में आसानी होगी।

Home / Jaipur / जिला कलेक्टर का रामगंज दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.