scriptजिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन | District Collector released the poster | Patrika News

जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2021 09:59:14 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन


जयपुर।
केंद्र सरकार और एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने पशु पक्षियों पर हो रही क्रूरता को रोकने के लिए महत्वपूर्ण नियम और निर्देश जारी किए हैं जिसमें डॉग ब्रीडिंग एंड मार्केटिंग रुल्स 2017 और पशुओं के प्रति क्रूरत के निवारण (पालतू पशु दुकान) नियम 2018 द्वारा डॉग ब्रीडर्स और पेट् शॉप्स की मनमानी पर लगाम लगाई गई है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में डॉग ब्रीडर्स तथा पेट् शॉप्स को इस संबंध में दिशा निर्देश देने के लिए एक विशेष पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, स्टेट एनिमल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य मनीष सक्सेना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीरबल सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॅा. प्रवीण कुमार सेन, डॅा.पदम चन्द्र जैन, डॅा. राजेश साहनी, पुलिस उप अधीक्षक ईश्वर सिंह, सहायक वन संरक्षक गजनफर अली जैदी के साथ ‘वल्र्डÓ संगठन की उपनिदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य नम्रता ने किया। इन पोस्टर्स को सभी पालतू पशुओं दुकानों पर आमजन की सूचना के लिए लगाया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो