scriptDiwali 2023 Jaipur Discom Electricity Transformer | Diwali Festival: दिवाली पर Jaipur में ना हो अंधेरा, लगा दिए 292 ट्रांसफार्मर, 237 ट्रांसफार्मरों की बढ़ाई क्षमता | Patrika News

Diwali Festival: दिवाली पर Jaipur में ना हो अंधेरा, लगा दिए 292 ट्रांसफार्मर, 237 ट्रांसफार्मरों की बढ़ाई क्षमता

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2023 03:50:18 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Diwali 2023: दिवाली पर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जयपुर डिस्कॉम ने पूरी तैयारी कर ली है। अफसरों से लेकर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दिवाली पर अंधेरा ना हो, इसके लिए शहर में 292 नए ट्रांसफार्मर लगा दिए गए है। जबकि 237 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई गई है।

Diwali Festival: दिवाली पर Jaipur में ना हो अंधेरा, लगा दिए 292 ट्रांसफार्मर, 237 ट्रांसफार्मरों की बढ़ाई क्षमता
Diwali Festival: दिवाली पर Jaipur में ना हो अंधेरा, लगा दिए 292 ट्रांसफार्मर, 237 ट्रांसफार्मरों की बढ़ाई क्षमता

जयपुर। दिवाली पर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर जयपुर डिस्कॉम ने पूरी तैयारी कर ली है। अफसरों से लेकर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दिवाली पर अंधेरा ना हो, इसके लिए शहर में 292 नए ट्रांसफार्मर लगा दिए गए है। जबकि 237 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई गई है। ज्यादातर ट्रांसफार्मर उन बाजारों में लगाए जा रहे है, जहां एक साथ विद्युत लोड बढ़ेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.