जयपुरPublished: Nov 10, 2023 11:44:56 am
Girraj Sharma
Diwali 2023: दिवाली को लेकर घर से बाजार तक रोशन है। शाम होते ही जयपुर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे हैं। रोशनी का स्वीच ऑन होते ही जयपुर की धरा पर चांद—तारे जमीं पर नजर आ रहे है।
जयपुर। दिवाली को लेकर घर से बाजार तक रोशन है। शाम होते ही जयपुर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे हैं। रोशनी का स्वीच ऑन होते ही जयपुर की धरा पर चांद—तारे जमीं पर नजर आ रहे है। बाजारों में रोशनी देखने वालों की भीड़ नजर आ रही है। इस बार बाजारों में रात एक बजे तक रोशनी हो रही है।