दिवाली पर जगमग होगा गुलाबी नगर... कृष्ण की भक्ति में रंगेगा किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार की लाइटिंग होगी आकर्षण का केंद्र
जयपुरPublished: Oct 13, 2022 12:23:58 pm
देशभक्ति, अध्यात्म और स्वच्छता का संदेश देंगे बाजार
दिवाली की सजावट: व्यापार मंडल जुटे तैयारी में, अच्छी सजावट करने वाले बाजार को ग्रेटर निगम करेगा सम्मानित
-कुछ बाजार रंगबिरंगी तो कुछ थीम आधारित लाइटिंग करेंगे


दिवाली पर जगमग होगा गुलाबी नगर... कृष्ण की भक्ति में रंगेगा किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार की लाइटिंग होगी आकर्षण का केंद्र
जयपुर. दिवाली पर बाजारों में होने वाली सजावट इस बाद अलग दिखेगी। कोई बाजार आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर सजावट करेगा तो कोई बाजार तिरंगे के रंग में रंगा दिखाई देगा। कुछ बाजार ऐसे में भी हैं जो स्वच्छता का संदेश देंगे। इसके लिए न सिर्फ जागरुकता से जुड़े होर्डिंग लगाएंगे बल्कि कचरा पात्र भी रखेंगे। धनतेरस से एक दिन पहले ज्यादातर बाजारों में लाइटिंग के स्विच ऑन हो जाएंगे। किशनपोल बाजार भगवान कृष्ण की भक्ति में रंगा नजर आएगा।