scriptएनएसयूआई का प्रदर्शन निजता का हनन, राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन-दीया कुमारी | Diya Kumari NSUI Rajsamand Violation of political limits violation | Patrika News

एनएसयूआई का प्रदर्शन निजता का हनन, राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन-दीया कुमारी

locationजयपुरPublished: Apr 12, 2021 08:23:04 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

सांसद दीयाकुमारी ने एनएसयूआई के प्रदर्शन को निजता का हनन बताते हुए कहा कि यह गैर जरूरी व राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाला प्रदर्शन था। रविवार देर रात्रि को सांसद दीयाकुमारी के नाथद्वारा स्थित विश्राम स्थल पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जबरन प्रवेश और घेराव करने की कोशिश की थी।

एनएसयूआई का प्रदर्शन निजता का हनन, राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन-दीया कुमारी

एनएसयूआई का प्रदर्शन निजता का हनन, राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन-दीया कुमारी,एनएसयूआई का प्रदर्शन निजता का हनन, राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन-दीया कुमारी,एनएसयूआई का प्रदर्शन निजता का हनन, राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन-दीया कुमारी

जयपुर।

सांसद दीयाकुमारी ने एनएसयूआई के प्रदर्शन को निजता का हनन बताते हुए कहा कि यह गैर जरूरी व राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाला प्रदर्शन था। रविवार देर रात्रि को सांसद दीयाकुमारी के नाथद्वारा स्थित विश्राम स्थल पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जबरन प्रवेश और घेराव करने की कोशिश की थी।
इस पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से ऐसे प्रदर्शन को उचित नहीं ठहराया जा सकता। पिछले दो वर्ष से मैने पूरे क्षेत्र में प्रवास किया है और मेरी उपलब्धता हर जगह रही है। ऐसा प्रदर्शन तो उनके खिलाफ भी नहीं किया जा सकता जो जनप्रतिनिधि लंबे समय से क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हो। सांसद ने कहा कि इसमें एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का दोष नहीं है, यह दोष कांग्रेस की राजनीतिक परवरिश का है। जैसे संस्कार कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को देती वही संस्कार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित होते हैं। हार और जीत चुनाव के दो पहलू है लेकिन उपचुनाव में सम्भावित हार की बौखलाहट का प्रदर्शन इस तरह से किया जाएगा, ऐसी उम्मीद नहीं थी। निश्चित रूप से मेरा यह सन्देश कांग्रेस संगठन, प्रदेश के मुख्यमंत्री और आमजनता तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस के लोग है जिन्होंने राजस्थान के करोड़ों किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी की। जिनके कुशासन के कारण बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। मैं महिला सुरक्षा और आमजन के हित की बात सदैव उठाती आई हूं और उठाती रहूंगी। ऐसी हरकतों और षड्यंत्रों से यह आवाज कभी भी कमजोर नहीं होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो