scriptदीया कुमारी की रेलमंत्री से मुलाकात, आमान परिवर्तन की कार्रवाई दो चरणों में कराने की मांग | Diya Kumari Railway Minister Ashvini Vaishnav Loksabha Monsoon session | Patrika News

दीया कुमारी की रेलमंत्री से मुलाकात, आमान परिवर्तन की कार्रवाई दो चरणों में कराने की मांग

locationजयपुरPublished: Jul 23, 2021 08:40:40 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

संसद के मानसून सत्र में राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रही हैं। दीयाकुमारी ने शुक्रवार को नवनियुक्त केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की।

दीया कुमारी की रेलमंत्री से मुलाकात, आमान परिवर्तन की कार्रवाई दो चरणों में कराने की मांग

दीया कुमारी की रेलमंत्री से मुलाकात, आमान परिवर्तन की कार्रवाई दो चरणों में कराने की मांग

जयपुर।

संसद के मानसून सत्र में राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रही हैं। दीयाकुमारी ने शुक्रवार को नवनियुक्त केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की रेल समस्याओं की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन की कार्रवाई शीघ्र क्रियान्वित करने के साथ ही दो चरण में करवाने का आग्रह करते हुए देवगढ़ से बर सर्वे को गति प्रदान करने का आग्रह किया।
दीयाकुमारी ने बर-बिलाड़ा तथा पुष्कर-मेड़ता नई रेलवे लाइन के लिए सकारात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें जिनका ठहराव कोरोना के बाद मेड़ता, रेण, गोटन, डेगाना एवं सेंदडा आदि में नहीं हो रहा है। उनको वापस पूर्ववत करवाया जाए। मावली से मारवाड़ चलने वाली मीटर गेज ट्रेन को भी तुरंत प्रभाव से वापस शुरू करवाया जाए, ताकि मावली मारवाड़ की आम जनता और प्रकृति प्रेमी पर्यटकों को गोरमघाट जैसे स्थलों पर पहुंचने का अवसर मिल सके। गोरमघाट जैसे स्थल पर सिर्फ मावली मारवाड़ मीटर गेज रेल से ही पहुंचा जा सकता है। वैष्णव ने सकारात्मक एवं त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो