दीयाकुमारी ने दी संदेश देने की कोशिश, भैरोसिंह की समाधि पर चढ़ाए फूल राजवी नहीं आए सामने...पहली प्राथमिकता..उन्हें या राजवी में से एक को टिकट
जयपुरPublished: Oct 12, 2023 12:46:57 pm
राजवी के घर सन्नाटा, दीयाकुमारी के भीड़


,
विकास जैन-विजय शर्मा जयपुर। विद्याधर नगर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दीयाकुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इन दोनों ही इलाकों में बुधवार को भी सियासी हलचल तेज रही। विद्याधर नगर से मौजूदा विधायक नरपतसिंह राजवी ने दीयाकुमारी के परिवार के बारे में सामने आए उनके बयान को सिरे से नकार दिया। उनकी ओर से एक लिखित बयान जारी कर इसका खंडन किया गया है।