scriptDJ's blaring noise disrupts board exam studies | बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई से भी बड़ी टेंशन - भाभी आवेगी रे म्हारे भाभी आवेगी --- | Patrika News

बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई से भी बड़ी टेंशन - भाभी आवेगी रे म्हारे भाभी आवेगी ---

locationजयपुरPublished: Mar 12, 2023 12:19:03 pm

Submitted by:

Amit Purohit

इतनी तेज आवाज करने वाले डीजे साउंड बाजार में आ गए हैं कि परीक्षार्थियों की परेशानी तो एक तरफ, ह्रदय रोगियों के लिए तो वे जान का जोखिम तक बन गए हैं।

board_exam_dj.jpg
हनुमानगढ़/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. मार्च माने बोर्ड परीक्षा, पढ़ाई और परिणाम की चिंता का महीना। मगर पढ़ेसरियों के लिए अत्यधिक कोलाहल करने वाले डीजे साउंड खासकर मोबाइल डीजे परीक्षा से भी भारी टेंशन साबित हो रहे हैं। यूं कहे कि इम्तिहान की घड़ी में विद्यार्थियों का ध्यान भंग कर उनकी चिंता बढ़ा रहे हैं। देर रात कानफोड़ू आवाज में जब डीजे पर भाभी आवेगी रे म्हारे भाभी आवेगी, परफ्यूम लगावै चुन्नी म्है, ठा ठा दुनिया दी ठा ठा.. आदि गीत बजते हैं तो विद्यार्थियों को कोफ्त सी महसूस होती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.