scriptडीएलबी डायरेक्टर का आदेश गलत, सरकार करे निरस्त | DLB director's order wrong, government should cancel | Patrika News

डीएलबी डायरेक्टर का आदेश गलत, सरकार करे निरस्त

locationजयपुरPublished: Jun 21, 2020 07:02:57 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

नगरीय निकायों में निर्माण और अन्य कार्यों से संबंधित पत्रावलियों को बिना आयुक्त और अधिशासी अधिकारी की अनुमति के निकाय प्रमुखों को नहीं भेजने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस आदेश को निरस्त करने की मांग की है।

jaipur

गुलाबचंद कटारिया

जयपुर।

नगरीय निकायों में निर्माण और अन्य कार्यों से संबंधित पत्रावलियों को बिना आयुक्त और अधिशासी अधिकारी की अनुमति के निकाय प्रमुखों को नहीं भेजने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस आदेश को निरस्त करने की मांग की है।
कटारिया ने अपने पत्र में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव के 16 जून के आदेश का हवाला दिया है। उन्होंने लिखा है कि पहले महापौर, सभापति और अध्यक्ष के मांगने पर पत्रावली भिजवाई जाती थी, लेकिन विभाग के आदेश के बाद अब पत्रावली भेजने से पहले आयुक्त और अधिशासी अधिकारी की अनुमति लेनी होगी। इस आदेश से निकाय प्रमुखों को कमजोर करने का प्रयास किया गया है।
कटारिया ने लिखा है कि राजस्थान नगरपालिका पंचम संशोधन अधिनियम 2017 के तहत राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 43 में एक उपधारा जोड़कर निकाय प्रमुखों को अधिकारियों और कर्मचारियों पर नियंत्रण का अधिकार दिया गया है। निदेशक का नया आदेश इस अधिनियम की भावना के विपरित है। विरोधाभास होने की दशा में अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावी माना जाता है, इसलिए 16 जून के इस आदेश को निरस्त किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो