script

चुनाव की आचार संहिता के चलते डीएमएफटी की बैठकें कम हुई: भाया

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2021 05:08:49 pm

Submitted by:

rahul Rahul Singh

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा हैं कि नगरपालिका चुनाव, पंचायत चुनाव की आचार संहिता के चलते अजमेर में डीएमएफटी की बैठकें कम हुई है।

जयपुर। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा हैं कि नगरपालिका चुनाव, पंचायत चुनाव की आचार संहिता के चलते अजमेर में डीएमएफटी की बैठकें कम हुई है। इस फंड में जमा राशि का उपयोग खनन से प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्रों के हित एवं फायदे के लिए किया जाता है।
विधानसभा में भाजपा विधायक रामस्वरूप लांबा के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेेशन ट्रस्ट की संरचना में समय-समय पर परिवर्तन किया गया। डीएमफटी की जिला गर्वनिंग कांउसिल का अध्यक्ष जिला कलेक्टर एवं लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद,क्षेत्रीय विधायक, अधिकारी और नामित लोग इसके सदस्य होते हैं। उन्होंने बताया कि इस फण्ड में वर्ष 2019-20 में अजमेर में कुल स्वीकृतियां 568 और स्वीकृत राशि 61.51 करोड़ की हैं। इसी तरह 2020-21 में कुल स्वीकृतियां 231 और स्वीकृत राशि 23.96 करोड़ हैं। उन्होंने बताया कि नसीराबाद क्षेत्र में वर्ष 2019-20 में कुल 5 स्वीकृतियां और 80 लाख रुपए एवं वर्ष 2020-21 में 11 स्वीकृतियां और 21 लाख की स्वीकृत राशि है। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी के कार्य की जो स्वीकृतियां जिला गवर्निंग कांउसिल की ओर से की जाती है उसमें राज्य सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं होता है

ट्रेंडिंग वीडियो