scriptबच्चों के पुराने खिलौने हैं बड़े काम के, अपनाएं ये ट्रिक | do it yourself | Patrika News
जयपुर

बच्चों के पुराने खिलौने हैं बड़े काम के, अपनाएं ये ट्रिक

बच्चों के पुराने खिलौने स्टोर रूम में यूं ही पड़े रहते हैं, आप इनसे भी कुछ क्रिएटिव बना सकते हैं।

जयपुरMar 27, 2020 / 10:02 pm

Mridula Sharma

बच्चों के पुराने खिलौने हैं बड़े काम के, अपनाएं ये ट्रिक

बच्चों के पुराने खिलौने हैं बड़े काम के, अपनाएं ये ट्रिक

खिलौनों से कुछ क्रिएटिव बनाने के लिए गोल्डन, कॉपर और ब्रांज कलर का पेंट काम में ले सकते हैं। खिलौनो पर पेंट ब्रश की सहायता से बेहद करीने से पेंट करें और उन्हें नया रूप दें। अब किसी भी बोतल का छोट या बड़ा ढक्कन ले सकते हैं, हां वह खिलौने के आकार से कम होना चाहिए। इसे भी आप उसी रंग से पेंट कर लें। सूखने के बाद ढक्कन को फेविकोल की सहायता से खिलौने के टॉप पर चिपका दें। अब इसे आप कैंडल स्टेंड के तौर पर काम ले सकते हैं। इसे आप डाइनिंग टेबल पर सजा सकते हैं। अगर ढक्कन बड़ा है तो ड्रेसिंग टेबल पर भी सजा सकते हैं और उसे हेयर पिन, सेफ्टी पिन स्टोर करने के काम ले सकते हैं।

बनाएं मल्टीपर्पज कैडी
घर में अक्सर ऐसे कुछ सामान होते हैं जो किसी काम नहीं आते, ऐसे ही सामान से हम कुछ उपयोगी बना सकते हैं। आइए आज बनाना सीखते हैं मल्टीपर्पज कैडी, जिसे आप सजावट के साथ-साथ कैंडल स्टेंड के तौर पर भी प्रयोग में ले सकते हैं। इसके लिए हमें अलग-अलग साइज के कुछ लकड़ी के टुकड़े लेने हैं और थोड़ी छोटी व बड़े आकार की कील व एक हथौड़ा। सबसे बड़ी साइज के लकड़ी के टुकड़े को नीचे रखें और उस पर अन्य लकड़ी के टुकड़े लगा कर कील से ठोक लें। इसस वह मजबूत हो जाएगा। इसके दोनो ओर कील की सहायता से छेद कर एक वायर लगा कर हैंडल का रूप दें। अब इसे आप अपने किचन, ड्राइंगरूम या बैडरूम में सजावट के तौर पर काम में ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो