scriptडरें नहीं पुलिस सुरक्षा के लिए तैयार | Do not fear police ready for security | Patrika News
जयपुर

डरें नहीं पुलिस सुरक्षा के लिए तैयार

हेल्पलाइन नंबर पर करेंगे शिकायत

जयपुरFeb 11, 2021 / 09:40 pm

Lalit Tiwari

डरें नहीं पुलिस सुरक्षा के लिए तैयार

डरें नहीं पुलिस सुरक्षा के लिए तैयार

बालिकाएं, महिलाएं डरें नही, घबराएं नहीं जयपुर पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये तैयार हैं। किसी भी तरह की छेड़छानी या अवांछनीय व्यवहार आपके साथ होता है तो तुरंत पुलिस को सुचित करें। पुलिस उपायुक्त मेट्रो ऋचा तोमर ने बताया कि गुरुवार को अभियान के 11वें दिन आयोजित कार्यक्रमों में छात्राओं और महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देकर जागरूक किया। जयपुर पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा आपके साथ खड़ी है। घर में, बाहर कार्यस्थल पर एवं कहीं भी आते जाते समय किसी भी प्रकार का अन्याय, अत्याचार, शोषण एवं अपराध हो रहा हो तो उसकी शिकायत आप हेल्पलाइन नंबर 100, 1090, 8764868200, 7300363636 पर कर सकते हैं। पुलिस आपकी शिकायत का तुरंत समाधान करेगी। इसमें शिकायतकर्ता का नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। महिलायें घबरायें नही कोई भी समस्या हो तो पुलिस से अवश्य शेयर करें।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि नारी सशक्तिकरण एवं सुरक्षा विषय पर स्कूलों एवं कॉलेजों में निबंध प्रतियोगितायें एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गुरुवार को पूर्व जिले के थाना ट्रांसपोर्ट नगर एवं पश्चिम जिले के थाना सिन्धी कैम्प, करधनी एवं उत्तर जिले के थाना नाहरगढ तथा दक्षिण जिले के थाना मानसरोवर थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो