जयपुर

थाने मत जाइए, घर बैठे ऑनलाइन दर्ज कराइए शिकायत, कई सुविधाएं हैं ऑनलाइन

एफआईआर के अलावा किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जाने और चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

जयपुरSep 03, 2017 / 08:40 am

Abhishek Pareek

जयपुर। अब आपको एफआईआर के अलावा किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जाने और चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी समस्या और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस सुविधा की सीधी मॉनिटरिंग स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) कर रहा है। साथ में आपकी शिकायत पर संबंधित थाने के डिप्टी और एसपी भी नजर रहते है। राजस्थान पुलिस हाईटेक हो रही है, अब गुमशुदगी दर्ज करानी हो या फिर किसी का सत्यापन या अन्य कोई मामला, आप खुद थाने जाने के बजाय ऑनलाइन सेवा का इस्तेमाल कर सकते है। थाना पुलिस आपकी सुनवाई नहीं कर रही है तो भी अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। उस थाने की आप घर बैठे शिकायत कर सकते हैं।
एफआईआर में बच रही पुलिस
हालांकि, पुलिस अभी ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने से बच रही है। सूत्रों की माने तो ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने पर मामलों की बाढ़ आ जाएगी। इसके चलते नफरी की कमी से जूझ रही पुलिस का समय बर्बाद होगा, साथ में झूठे मामलों के कारण सही मामलों की जांच करने में भी परेशानी खड़ी होगी।
ऐसे कर सकते हैं यह आवेदन
राजस्थान पुलिस पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध है। www.police.rajasthan.gov.in वेबपोर्टल पर विजिट कर इस पर दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आमजन के लिए ये है ऑनलाइन सुविधा
1. सत्यापन
– नौकर को घर में रखने से पहले उसके दस्तावेज लेकर संबंधित थाने को ऑनलाइन तस्दीक के लिए भेज सकते हैं।
– इसी प्रकार किराएदार का सत्यापन भी घर बैठे करवा सकते हैं।
– स्वयं का चरित्र प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन तस्दीक करवा सकते हैं।
2. गुमशुदा सामान
– मोबाइल-लेपटॉप सहित 40 से ज्यादा प्रकार के सामान की गुमशुदगी ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।

3. वाहन संबंधी
– वाहन के बारे में पंजीकरण, इंजन या चेचिस संख्या के आधार पर ऑनलाइन जानकारी ली जा सकती है।
4. एफआईआर संबंधी
– एफआईआर दर्ज कराने के बाद वर्तमान स्थिति की जानकारी देख सकते हैं।
– एफआईआर की ऑनलाइन कॉपी निकलवा सकता है पीड़ित व्यक्ति।

यह जानकारी भी साइट पर
– बीट-अधिकारी एवं सीएलजी सदस्यों की ऑनलाइन जानकारी।
– भगौड़े व अन्य आदतन अपराधियों की सूची और उनके संबंध में जनता द्वारा सूचना उपलब्ध करवाने की सुविधा।
– पुलिस थानों की कार्यप्रणाली को लेकर उसका आकलन और फीडबैक सुविधा, इसमें अपनी शिकायत या सुझाव भी दे सकते हैं।
– पुलिस द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की जानकारी भी आप देख सकते हैं
– राजस्थान पुलिस के शहीदों की सूची भी है ऑनलाइन
थानों का रिकॉर्ड भी एक क्लिक में
– थानों का रोजनामचा रजिस्टर में लिखने की बजाय ऑनलाइन लिखा जाने लगा, इसमें समय और पुलिसकर्मियों के आवागमन में पारदर्शिता आई।
– थानों का रिकॉर्ड हो या मालखाने की जानकारी, थानों का अधिकांश काम ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज हो रहा है।
यह है लंबित
– ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराना
– ऑनलाइन बयान और अंगूठा व हस्ताक्षर निशानी लेना

फैक्ट फाइल
– 1.60 लाख एफआईआर एक माह में पुलिस ने की साइट पर अपलोड
– 1516 व्यक्तियों ने एक साल में ऑनलाइन दिया फीडबैंक दिया
– 61940 ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज हुई एक वर्ष में
थाना पुलिस करे प्रचार
पुलिस की ऑनलाइन सुविधा का थाना पुलिस प्रचार करे, थाने के गेट और ड्यूटी ऑफिसर व नोटिस बोर्ड पर पंपलेट चस्पा करें (कुछ दिन पहले एससीआरबी ने सभी जिला एसपी को निर्देश दिए)
ऑनलाइन एफआईआर के लिए भी कोशिश
जनता के लिए पुलिस ने काफी काम ऑनलाइन किए हैं, इससे उनको थानों में जाने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था पर कवायद चल रही है।
पंकज चौधरी, एसपी एससीआरबी राजस्थान।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.