scriptआपके मोबाइल पर अनजान नंबर से आए लिंक तो न करें ओपन | Do not open links coming from unknown numbers on your mobile | Patrika News

आपके मोबाइल पर अनजान नंबर से आए लिंक तो न करें ओपन

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2020 06:45:36 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

सायबर अपराधी आजकल इसी तरह से लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं, अपने आप खाते से निकलना शुरू हो जाता है

demo image

demo image

जयपुर. यदि आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से लिंक आए तो उसे कभी भी ओपन नहीं करें। जरा सी गलती से खाता साफ हो सकता है। सायबर अपराधी आजकल इसी तरह से लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं। साइबर ठग पेटीएम केवायसी करने के नाम पर लिंक भेजते हैं ताकि मोबाइल हैक कर सकें। इसके बाद अपने आप पैसा खाते से निकलना शुरू हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ मालवीय नगर निवासी नवीन के साथ। नवीन के पास पेटीएम केवायसी करवाने के लिए मैसेज आया, जिसमें लिखा था पेटीएम केवायसी करवाएं नहीं तो 24 घंटे में यह बंद हो जाएगा। पीडि़त ने दिए गए नंबर पर फोन किया। जालसाजों ने पीडि़त के मोबाइल पर लिंक भेजा। पीडि़त ने लिंक ओपन कर लिया। थोड़ी देर बाद मोबाइल हैक हो गया। जालसाज बातचीत के दौरान पीडि़त के खाते से रुपए निकालने लग गया। तभी पीडि़त के मोबाइल पर बैंक से फोन आने शुरू हो गए। पीडि़त ने जालसाज का फोन काट कर बैंक प्रतिनिधि से बात की। तब जाकर 21 हजार रुपए निकलने के मैसेज देखे। पीडि़त ने तुंरत कार्ड ब्लॉक करवाया और मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो