Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में करेंगे ये काम तो मोक्ष के बाद मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद
जयपुरPublished: Sep 22, 2022 01:10:26 pm
गंगा सहित प्रदेश-देश की नदियों में अस्थि विसर्जन व पितृ तर्पण की परपंरा


Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में करेंगे ये काम तो मोक्ष के बाद मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद
जयपुर। पितृपक्ष के दौरान प्रदेश सहित देश की विभिन्न नदियों तथा बिहार स्थित गया में तर्पण का सिलसिला जारी है। मान्यता है कि पितरों को मुक्ति प्रदान करने के लिए श्राद्ध पक्ष में तर्पण किया जाता है। यमराज ने पितरों के आग्रह पर 15 दिन का पखवाड़ा नियत किया है। इस दौरान पितरों के निमित्त पिंडदान, तर्पण, दान पुण्य और अनुष्ठान किए जाते हैं।