जयपुरPublished: Sep 02, 2023 01:36:49 pm
Manish Chaturvedi
जयपुर में सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने शनिवार को सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार किया है।
जयपुर। जयपुर में सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने शनिवार को सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार किया है। साथ ही प्रदेश के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर्स ने सामूहिक अवकाश लेकर विरोध जताया है। टीचर्स एसोसिएशनों की जॉइंट एक्शन कमेटी की ओर से यह निर्णय लिया गया है। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और आरयूएचएस समेत उससे अटैच दूसरे हॉस्पिटलों में मेडिकल सर्विस प्रभावित रही। सामूहिक अवकाश को देखते हुए सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में ओपीडी में वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी।