scriptदुनिया का पहला 6GB RAM फोन लीक, कंप्यूटर से भी तेज स्पीड | vivo x play smartphone with world first 6GB RAM leaked | Patrika News

दुनिया का पहला 6GB RAM फोन लीक, कंप्यूटर से भी तेज स्पीड

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2016 06:10:00 pm

Submitted by:

अब एक एेसा फोन बाजार में लीक हो गया है जो कंप्यूटर से भी तेज चलता है। जी हां इसका 6GB रैम आपके पेंटियम IV डेस्कटाॅप कंप्यूटर के स्टैंडर्ड 4GB रैम को भी मात दे देगा। यह दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें 6GB रैम मौजूद है अन्यथा अब तक केवल 4GB रैम वाले फोन […]

अब एक एेसा फोन बाजार में लीक हो गया है जो कंप्यूटर से भी तेज चलता है।

जी हां इसका 6GB रैम आपके पेंटियम IV डेस्कटाॅप कंप्यूटर के स्टैंडर्ड 4GB रैम को भी मात दे देगा। यह दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें 6GB रैम मौजूद है अन्यथा अब तक केवल 4GB रैम वाले फोन ही बाजार में लाॅन्च हुए हैं। इनमें सैमसंग गैलेक्सी एस7 आैर एलजी जी5 लेटेस्ट हैं।

लीक इमेज देखकर पता चलता है कि इस फोन का शेप सैमसंग गैलेक्सी एज से मिलता जुलता है। इसके दोनो साइड कर्व एज वाले हैं आैर इसका डिस्प्ले बिना किसी बेजेल के है।

यह फोन चीनी स्मार्टफोन मेकर वाइवो ने उतारा है आैर इसका नाम वाइवो एक्स प्ले है। लीक में बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 1 मार्च तक चीन में उतार सकती है।

Vivo X Play फोन के अन्य फीचर्स इस प्रकार हैंं।

डिस्प्ले 6 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले

प्रोसेसर
क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 820

रैम
4GB

कैमरा
16 MP रियर 8 MP फ्रंट

बैटरी
4300 mAh
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो