ट्रक चालक और परिचालक माल छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। कोटा की केंद्रीय नारकोटिक्स टीम के अफसरों ने बताया कि जयपुर रोड पर ठीकरिया टोल के नजदीक छापा मारा है। टीम ने एक ट्रक से दो सौ से भी ज्यादा बोरे बरामद किए हैं। इन बोरों में से चार हजार 70 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। टीम के अफसरों ने बताया कि उनकी सूचना मिली थी कि जयपुर की ओर टोंक से एक ट्रक आ रहा है।
उसमें यूरिया भरा हुआ है। यूरिया के नीचे नशा हो सकता है। ट्रक नंबर की जांच कर उसे ठीकरिया टोल के नजदीक से गुजरने के दौरान रोका गया तो चालक और परिचलाक ट्रक थमते ही उतरकर भाग गए। बाद में जब ट्रक जांचा गया तो यूरिया के बोरों के नीचे दो सौ से भी ज्यादा बोरे निकले। उनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। ट्रक और माल दोनो को सीज कर दिया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक परिचालक की तलाश की जा रही है। उनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। ट्रक और माल दोनो को सीज कर दिया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक परिचालक की तलाश की जा रही है।