फ्लॉप हो गया एबीसी...एनजीओ को करोड़ों का भुगतान, फिर भी बधियाकरण प्रोग्राम फेल
जयपुरPublished: Oct 27, 2022 12:22:27 pm
-1512 रुपए प्रति श्वान बधियाकरण का भुगतान किया जा रहा एनजीओ को
-10 वर्ष में भी सीमित नहीं कर पाए श्वानों की संख्या
-स्टाफ की कमी नहीं, फिर भी काम एनजीओ के भरोसे


फ्लॉप हो गया एबीसी...एनजीओ को करोड़ों का भुगतान, फिर भी बधियाकरण प्रोग्राम फेल
जयपुर. शहर में श्वानों की संख्या सीमित करने के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन निगरानी तंत्र न होने से कोई फायदा नजर नहीं आ रहा। पिछले 10 वर्ष से शहर में एंटी बर्थ कंट्रोल (एबीसी) प्रोग्राम चल रहा है, इसके बावजूद श्वानों की संख्या सीमित नहीं हो पाई। निगम ने इसके लिए एनजीओ को जोड़ा और एनजीओ को अब तक करोड़ों का भुगतान किया जा चुका है।