scriptश्वानों के लिए लगाया कैम्प | Dog camp | Patrika News

श्वानों के लिए लगाया कैम्प

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2021 09:57:28 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

नि:शुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण कियाकैल्शियम का घोल भी पिलाया

श्वानों के लिए लगाया कैम्प

श्वानों के लिए लगाया कैम्प


पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत वल्र्ड संगठन, पशुपालन विभाग, जिला पशुक्रूरता निवारण समिति और एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से चल रहे वल्र्ड पशु कल्याण पखवाड़े के तहत शुक्रवार को मानसरोवर स्थित राजकीय पशुचिकित्सालय में श्वानों के लिए नि:शुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण एवं कृमिनाशक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ‘वल्र्डÓ संगठन की उपनिदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य नम्रता, रेबीज कंट्रोल यूनिट के प्रभारी डॅा.दल सिंह मीणा तथा राजकीय पशुचिकित्सालय के प्रभारी वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॅा.लोकेश छीपा ने 15 श्वानों का एंटीरेबीज टीकाकरण किया साथ ही कृमिनाशक एवं कैल्शियम का घोल भी पिलाया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक, पॉली क्लिनिक डॅा. जितेन्द्र राजोरिया ने बताया कि पखवाड़े के तहत 31 जनवरी तक विभिन्न राजकीय पशु चिकित्सालयों पर पशुओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर तथा पशुपालक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें पशुपालक अपने पशुओं को एंटीरेबीज टीकाकरण एवं उनकी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आदर्श नगर पशुचिकित्सालय में 16 जनवरी, गांधीनगर पशुचिकित्सालय में 17 जनवरी, जगतपुरा पशुचिकित्सालय में 18 जनवरी, जयपुर उत्तर पशुचिकित्सालय में 20 जनवरी, नाहरी का नाका पशुचिकित्सालय में 21 जनवरी, पशु चिकित्सालय, दुर्गापुरा में 22 जनवरी और पशु चिकित्सालय, हीरापुरा में 23 जनवरी, झोटवाड़ा पशुचिकित्सालय में 24 जनवरी, पशु चिकित्सालय, हरमाड़ा में 25जनवरी, पशु चिकित्सालय, सांगानेर में 267 जनवरी, पशु चिकित्सालय, पुरानी बस्ती में 28 जनवरी, पशु चिकित्सालय, जयपुरा में 29 जनवरी, पशु चिकित्सालय, सिरसी
में 30 जनवरी और पशु चिकित्सालय, आमेर में 31 जनवरी को नि:शुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण एवं कृमिनाशक कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो