scriptटीचर को आई बच्चों की याद बना दीं उनकी जैसी डाॅल्स | dolls | Patrika News

टीचर को आई बच्चों की याद बना दीं उनकी जैसी डाॅल्स

locationजयपुरPublished: May 21, 2020 09:15:48 am

Submitted by:

Kiran Kaur

नीदरलैंड्स की एक टीचर अपने बच्चों को काफी मिस कर रही थीं। ऐसे में उन्होंने एक अनूठा तरीका निकाला और अपनी क्लास के बच्चों को रिप्रेजेंट करने वालीं 23 गुड़िया बना दीं।

टीचर को आई बच्चों की याद बना दीं उनकी जैसी डाॅल्स

टीचर को आई बच्चों की याद बना दीं उनकी जैसी डाॅल्स

नीदरलैंड्स की एक टीचर अपने बच्चों को काफी मिस कर रही थीं। वह चाहकर भी इन दिनों बच्चों से मिल नहीं सकतीं क्योंकि लाॅकडाउन में स्कूल बंद हैं। ऐसे में उन्होंने एक अनूठा तरीका निकाला और अपनी क्लास के बच्चों को रिप्रेजेंट करने वालीं 23 गुड़िया बना दीं। यह डच टीचर हैं मिस इंजीबोर्ग मेंस्टर-वेन डर डयून। वह हाॅलैंड के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती हैं। बच्चों से न मिल पाने की वजह से वह काफी उदास थीं। अपनी गुड़िया को उन्होंने वैसे ही आकार देने की कोशिश की जैसे कि उनकी क्लास के बच्चे दिखते हैं। जैसे जो लड़के डार्क स्वेटर पहनते हैं, उन्हें वैसे ही स्वेटर पहनाया और जो लड़कियां कार्डिगन पहनती हैं, उनकी गुड़िया को भी वैसे ही तैयार किया गया। हर एक गुड़िया को बनाने में उन्हें तीन से चार घंटे का समय लगा। फिर एक सवाल यह हुआ कि आखिर क्लास के बच्चों की टीचर कहां हैं? इस पर बाद में मिस इंजीबोर्ग ने खुद को रिप्रेजेंट करती एक डाॅल भी बना डाली। उनका कहना है कि अब अगले साल वह नेक्स्ट क्लास के बच्चों की डाॅल्स भी बनाएंगी। वे कहती हैं कि जब बच्चे वह सामान लेने के लिए आएंगे जो वह कोरोना वायरस से पहले स्कूल में छोड़ गए थे तो वे एक-एक कर उनकी डाॅल उन्हें दे देंगी। मिस इंजीबोर्ग द्वारा बनाई गई सभी डाॅल्स 10-10 सेंटीमीटर लंबी हैं। टीचर ने अपनी इस क्रिएशन को जब सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यूजर्स ने उनकी काफी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- ये काफी क्रिएटिव और प्यारी हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने काॅमेंट में लिखा कि आपका अपने बच्चों के साथ एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है, जो कि लाजवाब है। बच्चों को यकीनन यह नीटेड डाॅल्स पसंद आएंगी। हम समझ सकते हैं कि इन्हें बनाने में आपको कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी। यह खास हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो