जैन मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र चोरी
जयपुरPublished: May 12, 2023 11:02:08 pm
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में चोर इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित जैन मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र चुरा ले गए।


जैन मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र चोरी
जयपुर। शहर में जैन मंदिर चोरों के निशाने पर है। मानसरोवर थाना इलाके में चोर इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित जैन मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मनीष छाबड़ा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि चोर जैन मंदिर के ताले तोड़कर दानपात्र चुरा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु की। उधर दो सप्ताह में 3 जैन मंदिरों के ताले तोड़कर चोरियां करने के मामले में समाज में आक्रोश फैला हुआ है। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू का कहना है कि विवेक विहार स्थित जैन मंदिर, मुहाना मंडी स्थित पारस विहार जैन मंदिर व इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित जैन चैत्यालय मंदिर में हुई चोरी से समाज के लोगों में आक्रोश है। जैन समाज ने पुलिस से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही मंदिरों के आस-पास गश्त को प्रभावी करने की भी मांग उठाई है।