scriptस्कूल में जींस-टीशर्ट नहीं पहने | Don't wear jeans and t-shirts in school | Patrika News

स्कूल में जींस-टीशर्ट नहीं पहने

locationजयपुरPublished: Jan 22, 2020 10:44:48 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

टोंक के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निकाला आदेश, शिक्षक संगठन विरोध में उतरे

Don't wear jeans and t-shirts in school
जयपुर।जींस—टीशर्ट को शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने अशोभनीय माना है। टोंक के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में हाल ही एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि विभाग के कुछ लोक कार्यालय और विद्यालय में जींस—टीशर्ट व अन्य अशिष्ट पोशाक पहनकर आते हैं, जो अशोभनीय है। इससे कार्यालय और विद्यालय की गरिमा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी लोक सेवकों से आग्रह किया है कि वे विद्यालय और कार्यालय में पेंट शर्ट पहनकर ही आएं। टोंक के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम सिंह यादव के इस आदेश का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसका विरोध किया है। संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि विभाग ने पोशाक के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं है। ऐसे आदेश विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव ने बताया कि पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक ऐसी पोशाक में नजर आए जो शैक्षणिक माहौल के हिसाब से सही नहीं मानी जा सकती। इसी को ध्यान में रखते हुए ये आदेश निकालें हैं। उनका कहना है कि विद्यार्थी शिक्षकों का ही अनुसरण करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो