scriptपंचायत उपचुनाव में परवान चढ़ा प्रचार, प्रत्याशियों का डोर टू डोर कैंपेन | Door to door campaign of candidates in Panchayat by-election | Patrika News

पंचायत उपचुनाव में परवान चढ़ा प्रचार, प्रत्याशियों का डोर टू डोर कैंपेन

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2021 08:36:29 pm

Submitted by:

firoz shaifi

-नाम वापसी के बाद सरपंच के 27 पदों में 7 निर्विरोध तो 953 वार्ड पंच चुने गए निर्वेरोध, 20 सरपंच पदों के लिए 69 और 296 वार्ड पंचों के लिए 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में,28 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आ जाएगा

jaipur

rajasthan election commission

जयपुर। प्रदेश के 33 जिलों में सरपंच और पंचों के हो रहे उपचुनाव में नाम वापसी के बाद चुनाव प्रचार परवान चढ़ने लगा है। शुक्रवार को प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जाकर अपने लिए मत और समर्थन मांगा। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के चलते प्रत्याशी प्रचार के दौरान ज्यादा लोग लेकर नहीं जा सकते हैं। हालांकि बड़ी बात यह भी है कि सरपंच पद के उपचुनाव में 7 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं तो वहीं वार्ड पंच के लिए 953 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

26 सितंबर है प्रचार का अंतिम दिन
पंचायत उपचुनाव में प्रचार का अंतिम दिन 26 सितंबर है। 26 सितंबर शाम को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। सरपंच का चुनाव ईवीएम और वार्ड पंच का चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराया जाएगा। उपसरपंच का चुनाव 29 सितंबर को पंचायत मुख्यालय पर करवाया जाएगा।

सरपंच पंच के लिए 69 और पंच के के लिए 696 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
इससे पहले नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद गुरुवार को सरपंच पद के लिए 69 और पंच के लिए 696 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। वहीं दूसरी ओर नामांकन वापसी के बाद 27 सरपंचों के उपचुनाव में 7 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं तो वार्ड पंच के लिए 1249 पदों में से 953 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। इस तरह 20 सरपंच पदों के लिए 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है तो 296 वार्ड पंच पदों के लिए 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो