जयपुर

वीनू,रोहित कुमार सिंह सचिव और तन्मय कुमार,राजीव सिंह ठाकुर बन सकेंगे अतिरिक्त सचिव

 
केन्द्र सरकार ने एक साथ राजस्थान कॉडर के चार आईएएस का किया एम्पैनलमेंट

जयपुरOct 07, 2021 / 09:54 am

PUNEET SHARMA


जयपुर।
केन्द्र सरकार
केन्द्र सरकार की एप्वाईंटमें कमेटी आॅफ केबिनेट ने बुधवार को राजस्थान कॉडर के चार आईएएस अफसरों को केन्द्र में सचिव और अतिरिक्त सचिव पद के लिए एम्पैनलमेंट किया है। एम्पैनलमेंट होने के बाद ये अधिकारी केन्द्र सरकार में सचिव और अतिरिक्त सचिव बन सकेंगे। केन्द्र सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान कॉडर की 1987 बैच की आईएएस वीनू गुप्ता और संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात 1989 बैच के आईएएस रोहित कुमार सिंह को सचिव पद के लिए एम्पैनलमेंट किया गया है। वहीं राजस्थान कॉडर के 1993 बैच के आईएएस तन्मय कुमार और 1995 बैच के राजीव सिंह ठाकुर का अतिरिक्त सचिव के लिए एम्पैनलमेंट किया है।
उधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रमुख सचिव रहे आईएएस तन्मय कुमार का भी केन्द्र में अतिरिक्त सचिव के लिए एम्पैनलमेंट हो गया है। दिल्ली में ही तैनात 1995 बैच के राजस्थान कॉडर के आईएएस राजीव सिंह ठाकुर का भी अतिरिक्त सचिव के लिए एम्पैनलमेंट हुआ है। ऐसे में अब यह तय है कि इन अफसरों को अगर महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो केन्द्र सरकार में राजस्थान का दबदबा बढेगा और राज्य के मामलों की केन्द्र में मजबूत पैरवी हो सकेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.