जयपुरPublished: Feb 20, 2023 11:17:54 am
firoz shaifi
-हालांकि मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी माने जाने वाले महेश जोशी, शांति भारत धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम इस सूची में नहीं, पायलट कैंप से केवल सचिन पायलट, मुरारी मीणा और इंद्राज गुर्जर का नाम, पायलट खेमे के मंत्री हेमाराम चौधरी, बृजेंद्र ओला का भी नाम एआईसीसी सदस्यों की सूची में नहीं, संवैधानिक पद पर बैठे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और महिला आयोग की चेयरमैन रेहाना रियाज को भी बनाया एआईसीसी सदस्य, 75 एआईसीसी सदस्यों की सूची में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी अपने 10 समर्थकों को सदस्य बनाने म
जयपुर। लंबे इंतजार के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी हुई राजस्थान के एआईसीसी सदस्यों की सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की छाप साफ नजर आई तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे को इस सूची से बड़ा झटका लगा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 75 एआईसीसी सदस्य बनाए हैं जिनमें 55 निर्वाचित और 20 मनोनीत सदस्य हैं।