scriptडोटासरा बोले,बेनकाब किया, इसलिए हुआ इनके पेट में दर्द | Dotasara said, exposed, that's why there was pain in his stomach | Patrika News

डोटासरा बोले,बेनकाब किया, इसलिए हुआ इनके पेट में दर्द

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2021 05:48:45 pm

Submitted by:

rahul

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा है कि सरकार और संगठन में कोई गुटबाजी नहीं हैं और सब मिलकर भाजपा को बेनकाब कर रहे हैं, इसीलिए भाजपा नेताओं के पेट मे दर्द हो रहा हैं।

jaipur

govind singh dotasara

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा है कि सरकार और संगठन में कोई गुटबाजी नहीं हैं और सब मिलकर भाजपा को बेनकाब कर रहे हैं, इसीलिए भाजपा नेताओं के पेट मे दर्द हो रहा हैं। डोटासरा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि फ़्री वेक्सीन की मांग को लेकर आज सभी जिलों में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन दिया गया
मैंने भी राज्यपाल को ज्ञापन दिया।
डोटासरा ने कहा कि जब देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था तो मोदी सरकार और भाजपा चुनी हुई सरकार को गिराने का काम रही थी।डोटासरा ने कहा कि बावजूद इसके गहलोत सरकार ने शानदार कोरोना प्रबंधन किया
केंद्र दे रहा झूठे आंकड़े-
डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े पेश कर रही है, केंद्र सरकार ने 35000 करोड़ बजट खर्च करने की बात की थी, लेकिन वो बजट खर्च नही किया गया। पीसीसी चीफ ने कहा कि पहले केंद्र ने कहा कि सबको वेक्सीन उपलब्ध कराएंगे लेकिन बाद में इसकी जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र के 35000 हज़ार करोड़ के बजट के बावजूद राज्यों पर वेक्सीन खरीद का अतिरिक्त भार डाला जा रहा है।डोटासरा ने कहा कि हमारी मुख्य मांग यही है कि देश मे निःशुल्क वेक्सीन हो, केंद्र सरकार की वेक्सीन नीति पूरी तरह से फैल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक है, इसलिए छोटे बच्चो के लिए सोचना चाहिए।डोटासरा ने कहा कि जो लोग युवाओं के वोट से सत्ता में आए है आज वो युवाओं की कोई सुध नही ले रहे है।डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के 25 सांसदों में थोड़ी मर्यादा बची है तो वे प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर निःशुल्क वैक्सीन की मांग करें। डोटासरा ने कहा कि जून के अंत तक जिला स्तरीय नियुक्तिया हो जाएंगी
धारीवाल पर टिप्पणी –
डोटासरा ने जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री का जिले मे नही होने के सवाल पर कहा कि हमारे सीनियर नेता प्रोटोकॉल को ज्यादा फोलो करते है उन्हे पता था कि जयपुर मे पीसीसी चीफ पीसी करेंगे, इसलिए उन्होंने पीसी नहीं की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो