scriptइधर डोटासरा बोले: भाजपा देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने, उधर, बेरोजगारों का प्रदर्शन | Dotasara said here: BJP is ***** Mungerilal's beautiful dreams, the | Patrika News

इधर डोटासरा बोले: भाजपा देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने, उधर, बेरोजगारों का प्रदर्शन

locationजयपुरPublished: Dec 21, 2020 11:35:05 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

उधर, शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का प्रदर्शनबेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शनफर्जी डिग्री पर लगाम सहित विभिन्न लंबित भर्तियों को भरने की मांग

इधर  डोटासरा बोले: भाजपा देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने, उधर,  बेरोजगारों का प्रदर्शन

इधर डोटासरा बोले: भाजपा देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने, उधर, बेरोजगारों का प्रदर्शन


एक ओर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में पिछले काफी समय से लंबित चल रही विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को युवा बेरोजगारों ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सरकार प्रदेश की जनता को कोविड से बचाने के साथ ही शिक्षित बेरोजगारों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। यही वजह है कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी २४ पर निपट कर रह गई और उनके मुंगेरीलाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्होंने बेहतर तरीके से प्रतिपक्ष की भूमिका नहीं निभाई जबकि हमने कोविड काल में भी अपनी सरकार का बेहतर तरीके से प्रबंधन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ पदों की भर्ती प्रक्रिया बकाया हैं, हम प्रयास कर रहे हैं वह सभी भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएं। कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी से भी भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी करने के लिए कहा गया है जिससे पदस्थापना करने की कार्यवाही कर सकें। उनका कहना था कि हमारी सरकार कोविड के समय लोगों को संक्रमण से बचाने के साथ साथ शिक्षित बेरोजगारों को अधिक से अधिक नौकरी कैसे दे, इस पर काम कर रही है। उनके भविष्य को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर हमने काम किया है।
शहीद स्मारक पर जुटे बेरोजगार
प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में पिछले काफी समय से लंबित चल रही विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को युवा बेरोजगारों ने शहीद स्मारक पर जमकर प्रदर्शन किया। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले प्रदेश के विभिन्न भागों से आए युवा सुबह से ही शहीद स्मारक पर पहुंचना शुरू हो गए थे। इन युवाओं का कहना था कि सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में वादे तो बड़े बड़े किए लेकिन विभिन्न विभागों में भर्तियां लंबे समय से लंबित चल रही हैं। सरकार इन भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो