scriptदहेज को लॉक डाउन, शगुन के 1 रुपए नारियल लेकर की शादी | Dowry gets locked down, Shagun's 1 rupee coconut wedding | Patrika News

दहेज को लॉक डाउन, शगुन के 1 रुपए नारियल लेकर की शादी

locationजयपुरPublished: Jun 27, 2020 11:22:07 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जयपुर के श्रवण सारस्वत ने पेश की मिसाल

दहेज को लॉक डाउन, शगुन के 1 रुपए नारियल लेकर की शादी

दहेज को लॉक डाउन, शगुन के 1 रुपए नारियल लेकर की शादी

राजधानी जयपुर के गोपालपुरा स्थित गंगोत्री नगर निवासी श्रवण सारस्वत (28)ने एक मिसाल पेश की है। अपनी शादी में उन्होंने दहेज को ना करके शगुन में एक रुपए और नारियल लेकर विवाह करने का सकल्प लिया। शनिवार को उनका लग्न टीका आया, इस दौरान शगुन की थाली में सिर्फ एक रुपए और नारियल लेकर उन्होंने बड़ों का आशीर्वाद लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ व बेटी सम्रद्ध बनाओ की सोच को मजबूत करने के लिए उन्हें पउनके पिता मनमोहन सारस्वत ने किया। श्रवण ने बताया कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक श्राप है। समाज के हर एक युवा को आगे आना चाहिए और इस श्राप को समाप्त करना चाहिए। कई ऐसे भी मां-बाप हैं जो दहेज देने में असमर्थ होते हैं जबकि दहेज के लोभी जबरन दहेज की मांग करते हैं । दहेज के भय से कन्या भून हत्या व दहेज हिंसा अभिशाप की तरह है।, उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि सभी इस पहल के साथ आगे आए । आपको बता दें श्रवण सारस्वत का पेपर हॉल सेल का व्यापार है, उनके पिताजी भी इसी व्यापार को संभालते हैं । श्रवण की शादी, बरई बसेड़ी धौलपुर में तय हुई है । उनकी शादी 29 जून को होनी है। उनकी पत्नी अंकिता सेंगर(25) एमएससी की पढ़ाई कर रही है । श्रवण के पिता मनमोहन सारस्वत ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी जैसी बहू मिली है पढ़ा लिखा कर, और कामयाब मनाएंगे। वही इस दौरान शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालन हुई। नियम अनुसार सिर्फ 50 व्यक्ति ही समारोह में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो