सचिन पायलट सहित 422 प्रतिनिधि लेंगे भाग उदयपुर में 13 मई से शुरू होने वाले कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 422 प्रतिनिधि भाग लेंगे। शिविर में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक न्याय, किसान, युवा और संगठनात्मक मुद्दे उठाए जाएंगे।
सोमवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक नवसंकल्प शिविर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। कांग्रेस की ओर से शिविर में भाग लेने वाले नेताओं को लेकर मानदंड भी तय कर दिए। कांग्रेस ने शिविर की रणनीति बनाने के लिए 6 कमेटियों का गठन कर 54 सदस्य बनाए हैं। अर्थव्यवस्था से जुड़ी कमेटी के सचिन पायलट सदस्य है। वहीं राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के तौर पर मनमोहन सिंह, के.सी.वेणुगोपाल और नीरज डांगी भी शिविर में भाग लेंगे।
50 साल से कम उम्र के 50 फीसदी प्रतिनिधि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि शिविर में प्रतिनिधियों के माध्यम से भारत की विविधता को दिखाने की कोशिश भी होगी। साथ ही युवाओं और महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 50 फीसदी 50 साल से कम आयु के प्रतिनिधि होंगे। इनमें से 30 से 40 फीसदी 40 साल से कम उम्र के है। वहीं 21 फीसदी महिला प्रतिनिधियों को शिविर में बुलाया गया है। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को शिविर में बुलाया गया है।
उच्चस्तरीय रहेगा सुरक्षा का घेरा शिविर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब दो दर्जन आइएएस-आइपीएस 11 मई को उदयपुर पहुंचेंगे। वहीं 200 सीआइडी सीबी अधिकारियों की तैनाती होगी। ये आयोजन स्थल सहित रिसॉर्ट व होटल पर नजर रखेंगे। इसके अलावा एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित कोड़ियात मार्ग पर सर्वाधिक सुरक्षा घेरा मजबूत रहेगा।
ये पदाधिकारी भी होंगे शामिल कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, स्थाई व विशेष स्थाई सदस्य सभी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सभी राष्ट्रीय महासचिव विधायक मंडलों के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय केबिनेट मंत्री पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व संयुक्त सचिव विभिन्न विभागों और प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा व राज्यसभा सांसद