scriptराज्यवर्धन राठौड़ के बेटे मानवादित्य ने पहली बार डाला वोट, PM मोदी के लिए कह डाली ये बड़ी बात | Dr Gayatri Rathore and Son Manavaditya Singh Rathore Cast Their Vote | Patrika News

राज्यवर्धन राठौड़ के बेटे मानवादित्य ने पहली बार डाला वोट, PM मोदी के लिए कह डाली ये बड़ी बात

locationजयपुरPublished: May 06, 2019 02:26:54 pm

Submitted by:

santosh

जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बेटे मानवादित्य सिंह राठौड़ ने पहली बार वाेट डाला।

Manavaditya Singh Rathore
जयपुर। राजस्थान में दूसरे चरण में आज लोकसभा ( Lok Sabha Election 2019 ) की 12 सीटों पर मतदान हो रहा हैं। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश की शख्सियतों से लेकर आम लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ( Rajyavardhan Singh Rathore ) भी अपने परिवार सहित मतदान करने पहुंचे।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बेटे मानवादित्य सिंह राठौड़ ( Manavaditya Singh Rathore ) ने पहली बार वाेट डाला। मानवादित्य ने वाेट डालने के बाद कहा कि उन्हाेंने बचपन से लाेकतंत्र की ताकत के बारे में सुना है, लेकिन आज उन्हें इसका हिस्सा बनने का माैका मिला। उन्हाेंने कहा कि ये मेरा पहला वाेट है। उन्हाेंने दावा किया कि पीएम माेदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी। साथ ही उन्हाेंने कहा कि उन्हें यकीन है कि अगली सरकार बहुत मजबूत हाेगी।
पिछले पांच साल में पिता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के कामकाज काे लेकर सवाल पर मानवादित्य ने कहा कि उन्हाेंने बहुत मेहनत की है। लाेगाें ने उनकाे बहुत प्यार दिया है। वे क्षेत्र के लाेगाें से हमेशा जुड़े रहते हैं। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पत्नी मेजर डॉ. गायत्री राठौड़ ने कहा कि हमारा चुनाव कैंपेन बहुत ही शानदार रहा। उन्हाेंने कहा कि पांच साल पहले राज्यवर्धन राजनीति में नए थे और अब हम उसी क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं जहां उनके पति ने पांच साल काम किया। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सुबह सात बजकर दस मिनट पर Tagore Public School Vaishali Nagar स्थित मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान करने पहुंचे। यहां उन्हाेंने आम लाेगाें की तरह मतदान किया।

ट्रेंडिंग वीडियो