तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार डॉ. सुभाष गर्ग ने कल सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भरतपुर शहर के बाहरी इलाकों और आसपास के कुछ गांवों में गत 15 दिन में हुई चोरी, लूट और हत्या की वारदातों पर चिंता जताते हुए इन घटनाओं के मुल्जिमों को कानून की गिरफ्त में लाने के लिए पुलिस की ओर से किए गए प्रयासों और कानून-व्यवस्था में सुधार के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने जघीना, नौगाया और नगला गुलाबी में मृतकों के घर जाकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। डॉ.सुभाष गर्ग ने पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड, पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मूलसिंह राणा, सीओ सिटी हवासिंहए उद्योग नगर एसएचओ सीपी चौधरी आदि पुलिस अधिकारियों की सर्किट हाउस में बैठक ली।