scriptसीए छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड | Dress Code for CA Students | Patrika News

सीए छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2020 11:37:30 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountant of India) (आईसीएआई) ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं के लिए कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया है। इसके अंतर्गत लागू ड्रेस कोड में सीए की विभिन्न कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र और आर्टिकलशिप कर रहे विद्यार्थियों को स्थानीय परंपरा अनुसार सामान्य पौशाक पहननी होगी।

सीए छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड

सीए छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड

जयपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountant of India) (आईसीएआई) ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं के लिए कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया है। इसके अंतर्गत लागू ड्रेस कोड में सीए की विभिन्न कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र और आर्टिकलशिप कर रहे विद्यार्थियों को स्थानीय परंपरा अनुसार सामान्य पौशाक पहननी होगी। छात्र पूरी आस्तीन की कमीज और पेंट पहनकर आएंगे, जबकि छात्राओं को सलवार/साड़ी/सूट पहनना होगा। अपीलेट अथॉरिटी के समक्ष आने पर वे सूट और टाई पहन सकते हैं। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट रेगुलेशन (1988)-66 के अनुसार विद्यार्थियों पर संस्थान के कोड ऑफ कंडक्ट लागू होंगे। इनको सीए फाउण्डेंशन, सीए इंटरमीडिएट, सीए अंतिम वर्ष, आर्टिकलशिप कर रहे छात्र, कम्यूनिकेशन व मैनेजमेंट कोर्स के छात्रों पर लागू होगा। छात्र छात्राओं को एपलॉयर ऑफिस, एपलॉयर क्लाइंट व उनके प्रतिनिधि, संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी के समक्ष प्रोफेशनल मैनर राना होगा।
…तो क्लाइंट से नहीं लेंगे सहायता
आर्टिकलशिप के दौरान एपलॉयर की ओर से ऑडिट में सहयोग लेने पर छात्र-छात्राओं को क्लाइंट से नकदी सहित किसी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहायता लेने को भी प्रतिबंधित किया है। एसा नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कोड ऑफ कंडक्ट सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, मॉक टेस्ट जैसी आईसीएआई की विभिन्न गतिविधियों में भी लागू होगा।

इनका कहना है
संस्थान ने छात्र-छात्राओं के लिए कोड ऑफ कंडक्ट जारी किया है। शिकायत मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
– अजय सोनी, पूर्व अध्यक्ष, आईसीएआई जोधपुर चेप्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो