scriptDrinking water crisis in 178 cities and towns in Rajasthan | राजस्थान में 178 शहर और कस्बों में पीने के पानी का संकट | Patrika News

राजस्थान में 178 शहर और कस्बों में पीने के पानी का संकट

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2022 03:22:22 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Water Supply In Rajasthan: प्रदेश के 178 शहर-कस्बों की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अमृत-2 परियोजना के तहत बनाई पेयजल परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

water supply
Water supply

Water Supply In Rajasthan: प्रदेश के 178 शहर-कस्बों की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अमृत-2 परियोजना के तहत बनाई पेयजल परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। मुख्य सचिव ने पीएचईडी के अफसरों को निर्देश दिए कि केंद्रीय सहायता के अनुपात के हिसाब से इन परियोजनाओं के खर्चे को 2 हजार करोड़ के भीतर समाहित किया जाए। इसके लिए जरूरी संशोधन करके पत्रावली एक सप्ताह के भीतर उनके पास मंजूरी के लिए भेजी जाए। ताकि 5448 करोड़ की लागत वाली अमृत-2 परियोजना जल्द से जल्द धरातल पर उतर सके।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.