जयपुरPublished: Oct 16, 2022 03:22:22 pm
Anand Mani Tripathi
Water Supply In Rajasthan: प्रदेश के 178 शहर-कस्बों की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अमृत-2 परियोजना के तहत बनाई पेयजल परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
Water Supply In Rajasthan: प्रदेश के 178 शहर-कस्बों की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने अमृत-2 परियोजना के तहत बनाई पेयजल परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। मुख्य सचिव ने पीएचईडी के अफसरों को निर्देश दिए कि केंद्रीय सहायता के अनुपात के हिसाब से इन परियोजनाओं के खर्चे को 2 हजार करोड़ के भीतर समाहित किया जाए। इसके लिए जरूरी संशोधन करके पत्रावली एक सप्ताह के भीतर उनके पास मंजूरी के लिए भेजी जाए। ताकि 5448 करोड़ की लागत वाली अमृत-2 परियोजना जल्द से जल्द धरातल पर उतर सके।