scriptDrizzle in some districts for two days, winter will be strong | दो दिन कुछ जिलों में होगी बूंदाबांदी, सर्दी का रहेगा जोर | Patrika News

दो दिन कुछ जिलों में होगी बूंदाबांदी, सर्दी का रहेगा जोर

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2023 11:37:18 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

-उत्तरी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, बीती रात पारे में आंशिक गिरावट से मौसम सर्द

Weather Update.
Weather Update.
जयपुर. सर्दी के तेवर अब तीखे होने वाले हैं। उत्तरी जिलों में अगले 24 घंटे में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा संग हल्की बूंदाबांदी होने और पारे में गिरावट से सर्दी का जोर बढऩे की संभावना है। अचानक मौसम में आए बदलाव से लोगों को परेशानी हो सकती है। इन दिनों प्रदूषण भी अधिक है, ऐसे में लोगों को खांसी की समस्या अधिक हो रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.