मोस्ट पावरफुल लेडी ड्रग अधिकारी..के जिम्मे दवा जांच का बड़ा बाजार...पढ़े पूरा काला सच
दवा दुकानों और फर्मों से दवा नमूने
जयपुर
Published: March 04, 2022 09:14:09 pm
जयपुर. प्रदेश में दवा दुकानों और फर्मों से दवा नमूने उठा रहे औषधि नियंत्रण अधिकारी खानापूर्ति की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। सामने आया कि तीन सालों में लिए गए नमूनों और उनकी जांच रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश नमूने सिर्फ लक्ष्य पूर्ति के लिए ही लिए जा रहे हैं। यह भी सामने आया है कि एक ही तरह की अनियमितताओं पर निलंबन या निरस्तीकरण की कार्रवाई भी अलग-अलग अवधि या अलग तरह से तय की जा रही है। शुक्रवार को रिश्वत लेते पकड़ी गई ड्रग अधिकारी सिंधूकुमारी विभाग में मोस्ट पावरफुल अधिकारी थी।
संगठन ने इसे गंभीर मानते हुए समय-समय पर जारी अमानक श्रेणी, अलर्ट नोटिस व अन्य सूचनाओं व परिपत्रों का गहन अध्ययन कर ऐसी दवाओं के नमूने भी लेने और डायरी में दवा नमूना लिए जाने का कारण भी अंकित करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों को हर जिले से प्रतिबंधित और नशे की दवाइयों के दुरुपयोग के व्यवसाय में लिप्त 5-5 कारोबारियों के नाम मुख्यालय भेजने होंगे। इसके बाद जिला व संभाग व राज्य स्तरीय समितियां इन पर निगरानी रखेंगी।
अनियमित कारोबार में जुटे कारोबारियों के परिवारजनों की जानकारी भी जुटाएंगे
सभी अधिकारियों को प्रतिबंधित दवाओं की सूची को समय-समय पर अपडेट करने, नशे की दवाइयों के कारोबार में लिप्त पाए जा चुके लोगों के परिवारजनों के व्यावसायिक कार्यों पर निगरानी रखने, इसके बाद नकली दवा नियंत्रण प्रकोष्ठ के साथ जिला, संभागीय या मुख्यालय स्तर पर टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी। दूसरे राज्यो में पकड़ी जाने जाने नकली दवाओं की बिक्री पर कड़ी नजर रखने के साथ ही इसके लिए सेल्फ इंटेलीजेंस सिस्टम विकसित कर आपस में सामंजस्य विकसित करने के लिए भी कहा गया है।
ये निर्देश भी
- निशुल्क दवा योजना व सरकारी अस्पतालों से लिए गए नमूनों की जांच प्राथमिकता से होगी
- संपूर्ण जांच तीन महीने में कर स्पष्ट अभिशंषा सहित मुख्यालय पर भेजना होगा
- राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आई शिकायतों का निस्तारण पांच दिन में करना होगा

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
