राजस्थान पत्रिका ने एसीबी की कार्यवाही के पहले और बाद लगातार संगठन की अनियमिततााओं का खुलासा किया था। समाचार में बताया गया थाा कि अकेली सिंधु कुमारी के पास ही जयपुर का बड़ा दवा बाजार था। जिसमें प्रदेश का सबसे बड़ा बाजार फिल्म कॉलोनी भी शामिल था।
विभाग की संयुक्त सचिव निमिषा गुप्ता की ओर से जारी नए आदेशों में सभी 33 जिलों में बदलाव किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। पूर्व में अतिरिक्त चार्ज से संबंधित जारी सभी आदेशों को भी अब अप्रभावी कर दिया गया है।
विभाग की संयुक्त सचिव निमिषा गुप्ता की ओर से जारी नए आदेशों में सभी 33 जिलों में बदलाव किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। पूर्व में अतिरिक्त चार्ज से संबंधित जारी सभी आदेशों को भी अब अप्रभावी कर दिया गया है।
अनुमति के बिना जारी नहीं कर पाएंगे आदेश नए आदेश के अनुसार संबंधित थाने, तहसील के कार्यक्षेत्र में विभाग से संबंधित अनियमितता और शिकायत मिलने पर संबंधित क्षेत्र के औषधि नियंत्रण अधिकारी और सहायक औषधि नियंत्रक की सीधी जिम्मेदारी तय की जाएगी। नए आदेश में शामिल नहीं हो पाए क्षेत्रों की जानकारी संबंधित सहायक औषधि नियंत्रक तीन दिन में राज्य सरकार को देंगे। इसके बाद संशोधन आदेश जारी होंगे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य सरकार की अनुमति के बिना औषधि नियंत्रक व सहायक औषधि नियंत्रक अपने स्तर पर आदेश जारी नहीं करेंगे।