scriptकांग्रेस में ढोल बजते हैं नेताओं के जेल से बाहर आने पर:पूनिया | Drum plays in Congress when leaders come out of jail: Poonia | Patrika News

कांग्रेस में ढोल बजते हैं नेताओं के जेल से बाहर आने पर:पूनिया

locationजयपुरPublished: Dec 08, 2019 10:54:10 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया BJP state president Satish Poonia का रविवार को लंदन में ओवरसीज फ्रेंड्स आफ बीजेपी की ओर से अभिनंदन किया गया है। इस कार्यक्रम में पूनिया ने कांग्रेस सरकार के शासन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान इतना भ्रष्टाचार फैलाया है कि अब हालात ऐसे हो गए कि कांग्रेस में अब ढोल बजते हैं तो किसी नेता के चुनाव जीतने पर नहीं बल्कि उसके जेल से बाहर आने पर बजते हैं।

Drum plays in Congress when leaders come out of jail: Poonia

कांग्रेस में ढोल बजते हैं नेताओं के जेल से बाहर आने पर:पूनिया

जयपुर
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया BJP state president Satish Poonia का रविवार को लंदन में ओवरसीज फ्रेंड्स आफ बीजेपी की ओर से अभिनंदन किया गया है। इस कार्यक्रम में पूनिया ने कांग्रेस सरकार के शासन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान इतना भ्रष्टाचार फैलाया है कि अब हालात ऐसे हो गए कि कांग्रेस में अब ढोल बजते हैं तो किसी नेता के चुनाव जीतने पर नहीं बल्कि उसके जेल से बाहर आने पर बजते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों, गरीबों आदि के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी, राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपनी राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनमें ऐसे अडंगे लगा रही है जिससे लाखों किसान, गरीबों के इनका फायदा नहीं मिल सका है।
पूनिया के अनुसार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और नेताओं के स्वार्थ के चलते प्रत्येक व्यक्ति का जो स्वाभिमान खोया था पीएम मोदी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रहित में उठाए गए कदमों व निर्णयों सेवापस लौटाया है। स्वच्छ भारत योजना, जन धन योजना, मुद्रा योजना आदि योजनाओं के जरिए देश एकबार फिर उन्नति की ओर अग्रसर हुआ है।
कांग्रेस व उसकी सहयोगी पार्टियां हमेशा यह भ्रम फैलाती रहती थी कि भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है लेकिन वाजपेयी सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर यह भ्रम भी तोड़ दिया। कांग्रेस जाति क्षेत्रवाद की राजनीति करती थी लेकिन भाजपा ने 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर यह बता दिया कि राजनीति देशहित के मुद्दों पर भी हो सकती है और भाजपा यही कर रही है। हमारे लिए पहले राष्ट्र, िफर पार्टी और बाद में हम खुद हैं।
पूनिया ने ओवरसीज फ्रेंड्स आॅफ बीजेपी के लंदन के पदाधिकारियों का आभार जताया तथा वहां के स्वामी नारायण मंदिर में जाकर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना व प्रार्थना की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो